Bharat Bandh Live Updates

Bihar Bandh : बिहार में संग्राम, राहुल गांधी-तेजस्वी करेंगे EC दफ्तर तक मार्च

बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन के खिलाफ शुरू किए गए बंद का असर दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी भी पटना पहुंच गए हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च करेंगे. बिहार बंद के चलते कई जगह चक्का जाम किया गया है.

Bihar Bandh 2025: बिहार में भारत बंद का असर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों को किया जाम
बिहार में भारत बंद का असर साफ नजर आ रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, पूरा बिहार बंद हो चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से की गई धांधली के खिलाफ महागठबंधन एकजुट है.

ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भी असर
भारत बंद का बिहार में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. हाजीपुर, अररिया, दानापुर में चक्काजाम किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारत बंद का असर दिख रहा है.

कोलकाता में भारत बंद का असर, हेलमेट पहन कर चला रहे बस
कोलकाता में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बस चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बस चला रहे हैं. कोलकाता में भारत बंद के बावजूद जादवपुर में निजी और सरकारी बसें चल रही हैं, इसीलिए अपनी सुरक्षा के लिए बस चालक हेलमेट लगा कर बस चला रहे हैं.

ट्रेनें रोकीं-टायर जलाए, राहुल गांधी भी जा रहे पटना
भारत बंद का बिहार में असर दिख रहा है. ट्रेनें रोकी जा रही हैं. इसी के साथ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जहां लोग टायर जला रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना के लिए रवाना हो गए हैं.

बिहार के हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर सड़क जाम
बिहार के वैशाली में ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन में एवं वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन द्वारा बिहार बंद के दौरान हाजीपुर में बंद किया गया. हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मुख्य मार्ग के गर्दनिया चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ मुकेश रोशन ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बंद को लेकर महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है, लोग पैदल चल रहे है.
बिहार में दिख रहा असर, रोकी जा रहीं ट्रेनें
आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. भारत बंद का असर बिहार में भी दिखाई दे रहा है. हालांकि, बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ हड़ताल की जा रही है. ट्रेनें रोकी जा रही हैं.

आज, बैंक से लेकर डाक सेवाएं तक रहेंगी बंद
पूरे देश में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. हड़ताल की वजह से बैंकिंग, डाक सेवाएं, कोयला खनन, राज्य परिवहन, फैक्ट्रियां और कई अन्य जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी.

क्या-क्या खुला रहेगा?
स्कूल और कॉलेज
प्राइवेट ऑफिस
ट्रेन सेवाएं, हालांकि देरी हो सकती है
क्या-क्या हो सकता है प्रभावित?
कोयला खनन और औद्योगिक उत्पादन
बैंकिंग और बीमा सेवाएं
डाक विभाग
सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां
राज्य परिवहन सेवाएं
पहले भी हो चुकी हैं हड़तालें
इससे पहले श्रमिक संगठनों ने नवंबर 2020, मार्च 2022 और फरवरी 2024 में भी इसी तरह की देशव्यापी हड़तालें की थीं. आज प्रस्तावित यह आम हड़ताल सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि देश की नीतियों और श्रमिक अधिकारों पर सवाल उठाने की एक बड़ी कोशिश है.

श्रमिक संगठनों का गंभीर आरोप
सरकार निजीकरण, आउटसोर्सिंग, और ठेकेदारी प्रणाली को बढ़ावा दे रही है. सेवानिवृत्त कर्मियों को पुनर्नियुक्ति दे रही है जबकि देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है. ईएलआई (रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन) योजना जैसे कार्यक्रमों के जरिए नियोक्ताओं को फायदा पहुंचा रही है.

कर्मचारियों की मांगें और शिकायतें
श्रमिक संगठनों के मंच ने कहा कि उन्होंने पिछले साल श्रम मंत्री को 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था.

हड़ताल की तैयारी और समर्थन
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अमरजीत कौर के मुताबिक इस हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी भागीदारी करेंगे. किसानों और ग्रामीण श्रमिकों का भी इस विरोध में समर्थन रहेगा. एनएमडीसी लिमिटेड, अन्य खनिज, इस्पात कंपनियों, राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. संयुक्त किसान मोर्चा और कृषि श्रमिक संगठनों ने भी हड़ताल में शामिल होंगे.

पूरे देशभर में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. इसी के चलते आज हड़ताल की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हिस्सा बनेंगे. बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, राजमार्ग और निर्माण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी इस बंद में शामिल हो रहे हैं. दरअसल, ये कर्मचारी केंद्र सरकार पर मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉरपोरेट-समर्थक नीतियों का आरोप लगाते हुए हड़ताल कर रहे हैं.

इस हड़ताल का ऐलान 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और उनकी सहयोगी इकाइयों ने किया है. इस हड़ताल का असर पूरे देशभर में नजर आ रहा है. बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा में लोग सड़कों को जाम कर रहे हैं. ट्रेनों को रोका जा रहा है. सड़क पर टायर जलाए जा रहे हैं. साथ ही बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है. यह ऐलान महागठबंधन ने किया है. इस बंद का राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेता हिस्सा बन रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1