बाढ़ विधानसभा क्षेत्र जहाँ पिछली तीन बार से ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ़ ज्ञानू अजेय है लेकिन इस बार मुक़ाबला उनके विपरीत भी जा सकता है। जब हमारी टीम बाढ़ विधानसभा का ज़ायज़ा लेने पहुंची तो एक अलग ही तस्वीर सामने आयी। जहाँ एक तरफ मौजूदा विधायक के पास अपने क्षेत्र के लिए समय का भारी आभाव दिखा वहीँ, लल्लू मुखिया के नाम से विख्यात करणवीर सिंह यादव ने अपनी मुहीम को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है।
पहली बार कोई जनप्रतिनिधि बनने से पहले जनता के बींच जाकर चुनाव लड़ने की इजाजत मांगता दिखा। NVR24 की टीम ने जब उनसे बात की तब पता चला की चुनावों की घोषणा से काफी पहले ही प्लेटफार्म तैयार हो चूका है। आम जनता भी अपने नुमाइंदे से ऊब चुकी है चूँकि ना तो उनकी आवाज ही सदन मे कभी पहुंची न ही नेता जी ने कभी इनसे मिलने की कोशिश की।
NVR24 के साथ उनके साक्षात्कार के लिए आप जरूर नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

