बिहार में 94,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

बिहार शिक्षा विभाग ने Bihar प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Bihar में 94,000 टीचरों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है Bihar के शिक्षा विभाग ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 15 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और इसकी आखिरी तारीख 14 जुलाई है। इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। Bihar हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने भर्ती का ये शेड्यूल जारी किया है।


कौन कर सकता है आवेदन

इस टीचर वैकेंसी में वही सदस्य आवेदन कर सकते हैं जिनके पास NIOS से 18 महीने का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (D.El.Ed) है। इसके साथ ही जो उम्मीदवार नवंबर 2019 तक CTET या TET पास कर चुके हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिन सदस्यों ने CTET दिसंबर 2019 एग्जाम पास किया है, वो इस भर्ती में अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

भर्ती का शेड्यूल

15 जून- ऑनलाइन आवेदन शुरू
14 जुलाई- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
18 जुलाई- मेरिट लिस्ट की तैयारी
21 जुलाई- मेरिट लिस्ट का अप्रूवल
23 जुलाई- मेरिट लिस्ट होगी जारी

इसके बाद 24 जुलाई से 7 अगस्त के बीच मेरिट लिस्ट पर जो भी आपत्ति हो उसको बताया जा सकेगा। सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद 10 अगस्त को उन पर फैसला दिया जाएगा। इसके बाद 12 अगस्त को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस लिस्ट के बाद 28 अगस्त को सेलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी और 31 अगस्त को चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस तरह सभी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों के फॉर्म के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसके आधार भर्तियां पूरी की जाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1