Bigg Boss 19 Confirmed Contestant List: सलमान खान के शो बिग बॉस के 19वें सीजन की कन्फर्म लिस्ट आ गई है. फैंस काफी समय से इसके इंतजार में थे. लेकिन फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है. शो में कन्फर्म कंटेस्टेंट्स को लेकर कई सारे नामों की चर्चा थी. लेकिन इसमें से अब 18 नाम ऐसे हैं जो कन्फर्म हो गए हैं. शो में गौरव खन्ना से लेकर अमाल मलिक तक का नाम शामिल है. आइये जानते हैं कि सलमान खान के बिग बॉस 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन हैं और इस शो में किन कलाकारों का जलवा इस बार देखने को मिलेगा.
कौन-कौन से कंटेस्टेंट हैं बिग बॉस 19 का हिस्सा?
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी संशय बना हुआ था. लेकिन ये संशय अब पूरी तरह से दूर हो गया है. क्योंकि शो की कन्फर्म लिस्ट आ गई है. इस बार शो में अश्नूर गौर, नेहल चुदासमा, नगमा मिरेजकर, तानिया मित्तल, नटाइला, नीलम गिरी, जीशान कादरी, गौहव खन्ना, बसीर अली, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, शहबाज बादेशा, प्रणित मोरे, डीनो जेम्स, कुनीचका सदानंद और अतुल किशन जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.
इस धुरंधर की भी हो सकती है एंट्री
वहीं एक खबर ये भी आई है कि सलमान खान के पॉपुलर शो में मशहूर बॉक्सर माइक टायसन की भी एंट्री हो सकती है. उनका नाम भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है. हालांकि एक्टर ने अभी शो की ओर से दिए गए प्रपोजल पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. अगर ऐसा होता है तो वाकई में फैंस की बल्ले बल्ले हो जाएगी और शो के बाकी कंटेस्टेंट्स की तो शामत ही आ जाएगी.
कब और कहां देखें सलमान खान का बिग बॉस 19?
सलमान खान का ये पॉपुलर शो लंबा सफर तय कर चुका है और अपने 19वें संस्करण के साथ आने के लिए तैयार है. शो की कंटेस्टेंट लिस्ट अब सामने आ गई है. इस बार ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान का शो 3 नहीं बल्कि 5 महीनों तक दिखाया जाएगा. इस शो को आप कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे से देख सकते हैं.