Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने धमाकेदार टीवी पर वापसी की. तब से लेकर अब तक यह सिलसिला थमा नहीं है. इस सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार है. अब सारी ताकत प्रतियोगियों (घरवालों) के हाथ में आ गई है. रणनीतियां, नॉमिनेशन, टास्क और यहां तक कि घर के नियम भी अब सिर्फ बिग बॉस या होस्ट सलमान खान नहीं, बल्कि घर के सदस्य खुद तय कर रहे हैं. इस बीच ‘बिग बॉस 19’ से पहले एविक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
‘बिग बॉस 19‘ के घर में हर कोई विनर बनने का सपना लेकर आता है. लेकिन इस बीच एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो चुका है. हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है नतालिया जानोसजेक. टेलीसुपर.डॉट इन के मुताबिक इस हफ्ते वह शो से बाहर हो जाएंगी. वह शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी. शुरुआत से ही बिग बॉस में नतालिया जानोसजेक के साथ मृदुल तिवारी की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. दोनों अक्सर साथ में खूब बातचीत करते है और टाइम स्पेंड करते दिखते हैं.
‘बिग बॉस 19’ से ये कंटेस्टेंट होंगी बाहर
इस हफ्ते नतालिया जानोसजेक के अलावा मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई थी. नतालिया जानोसजेक के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन बताया जा रहा है कि नतालिया जानोसजेक को घर से बाहर करने के फैसले पर मुहर लग चुकी है.
लिस्ट में मृदुल तिवारी का भी नाम
कोईमोई डॉट. कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से जुड़े वोटिंग ट्रेंड की लिस्ट में मृदुल तिवारी सबसे आगे चल रहे थे. नंबर 1 पर होने के कारण वह फिलहाल सुरक्षित हैं और उनका शो से बाहर होना मुश्किल है. आवेज दरबार दूसरे नंबर पर हैं, तो उनको भी कम खतरा है. तीसरे नंबर पर नगमा मिराजकर रहीं. मालूम हो कि सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम होता है, जबकि कलर्स चैनल पर यह रात 10.30 बजे आता है.