बिग बॉस 14 के टेलीकास्ट होने का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। पहले ये रियलिटी शो सितंबर के आखिरी महीने में टेलीकास्ट होने वाला था। लेकिन किन्हीं वजहों से शो को पोस्टपोन करना पड़। लेकिन अब फैंस को जल्द ही गुडन्यूज मिलने वाली है।
रिपोर्ट्स हैं कि BIGG BOSS 2020 अगले महीने यानी अक्टूबर की 4 तारीख से ऑनएयर होगा। इसे शो की फाइनल ऑनएयर डेट माना जा रहा है। हालांकि अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन आनी बाकी है। 4 अक्टूबर को रविवार है। इसी दिन शो लॉन्च होगा। कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा होगा। कहा जा रहा है कि प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग सलमान खान एडवांस में कर लेंगे। इसकी वजह एक्टर के दूसरे वर्क कमिटमेंट्स हैं।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान BIGG BOSS 14 का प्रीमियर एपिसोड एक अक्टूबर को फिल्म सिटी में शूट करेंगे। इसके बाद वे अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी राधे की शूटिंग शुरू करेंगे। BIGG BOSS 14 से जुड़े सूत्र के अनुसार, शो चार अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा। आमतौर पर प्रीमियर एपिसोड एक दिन पहले शूट होता है ताकि कंटेस्टेंट्स की पहचान छुपाकर रखी जा सके। लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड तीन दिन पहले शूट कर लिया जाएगा।
अब देखना होगा कि BIGG BOSS 14 कब ऑनएयर होता है। दूसरी तरफ, शो के लिए कंफर्म कंटेस्टेंट मानी जा रहीं निया शर्मा के शो से हटने की खबरें हैं। खबरें हैं कि निया ने आखिरी वक्त में शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। वे शो के फॉर्मेट को लेकर काफी ज्यादा हिचकिचा रही हैं।