बिग बॉस का ये तेहरवां सीजन इस दौरान बेहद बड़े उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। बिग बॉस जबसे शुरू हुआ है तभी से इसमें हर रोज ड्रामा और लड़ाई देखने को मिल रहा है। ये शो अब ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन दूर रह गया है। शो में कई बार टास्क को करते समय घरवालों के बीच हाथापाई होती नजर आती है। लेकिन इस बार घर में जो हुआ लो बेहद हैरान कर देना वाला था। घर में टास्क के दौरान हिमांशी खुराना बुरी तरह घायल हो गईं। जिसके बाद आसिम रियाज उन्हें संभालते नजर आए।
सभी घरवाले टास्क परफॉर्म करते समय काफी जोश में दिख रहे हैं और ये टास्क घर में आए कनेक्शन्स परफॉर्म कर रहे हैं। इसी बीच घर में पारस, माहिरा, शहबाज, विकास गुप्ता और कश्मीरा शाह के बीच घमासान भी देखने को मिलता है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि लड़ाई-झगड़े में हिमांशी खुराना को चोट लग जाती है और वे फैंट होकर गिर जाती हैं। इतने में आसिम रियाज उन्हें गोद में उठाकर अंदर लेकर जाते हैं। बिग बॉस इसकी वजह से टास्क बीच में ही रोक देते हैं। इसी दौरान घरवालों के बीच धक्का मुक्की हुई और अचानक विकास गुप्ता, हिमांशी के ऊपर जा गिरे।
जैसे ही घरवालों ने देखा तो उन्होंने टास्क को बीच में रोकने की अपील की और हिमांशी को उठाने लगे। इसी बीच टास्क से बाहर घरवाले भी अंदर आ गए औऱ सभी हिमांशी को लेकर परेशान हो गए। उसे जल्दी डॉक्टर के पास लेकर जाओ। इसी बीच आसिम उन्हें गोद में उठाकर घर के अंदर भागते नजर आ रहे हैं।
अब हिमांशी खुराना की तबीयत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनके फैंस के लिए ये खबर डरा देने वाली जरूर है। जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है । बिग बॉस 13 इस समय टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 शो बना हुआ है।