JDU नेता की बेटी का सियासी धमाका- खुद को बताया नीतीश के अपोजिट CM कैंडिडेट

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में JDU सुप्रीमो व CM नीतीश कुमार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घोषित मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार (CM Candidate) हैं। उधर विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) की ओर से RJD नेता तेजस्‍वी यादव की दावेदारी है। इस बीच तीसरे मुख्‍यमंत्री चेहरा के रूप में एक युवती पुष्पम प्रिया चौधरी की धमाकेदार एंट्री हुई है। खास बात यह है कि CM नीतीश कुमार के खिलाफ मैंदान में कूदने की घोषणा करने वाली पुष्‍पम पूर्व JDU नेता व विधान पार्षद (MLC) विनोद चौधरी की बेटी हैं।

सात समंदर पार लंदन में उच्‍च उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त यह युवती अब बिहार को बदलना चाहती है। इसके लिए उन्‍होंने समाचार पत्रों में विज्ञापन दे राजनीति में एंट्री लेने की घोषणा करते हुए खुद को मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार बताया है। उसने ‘प्‍लूरल्‍स’ (Plurals) नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्‍च करते हुए विज्ञापन के माध्‍यम से अपनी बात रखी है। इसमें उन्‍होंने बिहार की जनता के नाम एक पत्र लिख कर साथ देने की अपील भी की है। पुष्‍पम ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी घोषणा की है। पुष्‍पम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार को बदलाव की जरूरत है और ‘प्‍लूरल्‍स’ के पास इसकेे लिए 2025 एवंं 2030 का रोडमैप है। एक अन्‍य ट्वीट में भी वे बिहार में बदलाव तथा विकास की बात करतीं हैं तथा राज्य की जनता से अपनी पार्टी से जुड़ने की अपील करतीं हैं।

लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है यह युवती और क्‍या है इसका बिहार से नाता? पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार के दरभंगा की मूूल निवासी हैंं। CM नीतीश कुमार के खिलाफ मैैदान मेें कूदने की घोषणा करने वाली पुष्‍पम पूर्व JDU नेता व विधान पार्षद विनोद चौधरी की बेटी हैं। पुष्पम के चाचा अजय चौधरी दरभंगा मेंं JDU के जिलाध्यक्ष हैं तो दिवंगत दादा उमाकांत चौधरी को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता था।

पुष्पम के ट्विटर हैंडल के अनुसार, उन्‍होंने London School of Economics and Political Sciences से Public Administration मेें MA की डिग्री ली है। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स (University of Sussex) से भी डेवलपमेंट स्टडीज (Development Studies) में एमए भी किया है। विज्ञापन में उन्‍होंंने बताया है कि विदेश में पढ़ाई के बाद अब वे बिहार वापस आकर उसे बदलना चाहती हैं।

पुष्पम ने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘प्लूरल्स’ बनाई है। उन्होंने खुद को पार्टी का अध्‍यक्ष बताया है। उनके अनुसार यह पार्टी सकारात्मक राजनीति और पॉलिसी मेकिंग की विचारधारा पर आधारित है। उन्‍होंने अपने विज्ञापन में ‘जन गण सबका शासन’ की पंच लाइन भी दी है। साथ ही बताया है कि बिहार में अब सबका शासन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1