रूस में पिछले सप्ताह रियाजान इलाके में एक फैक्ट्री में हुए रहस्यमय विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जबकि 134 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी सोमवार को स्थानीय आपात कालीन सेवाओं की ओर से दी गई है. रियाजान इलाके के गवर्नर पावेल मालकोव ने बताया कि यह घटना फैक्ट्री की एक वर्कशॉप में आग लगने से शुरू हुई थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग किस कारण से लगी और फैक्ट्री किस चीज की थी.
मीडिया रिपोर्टों मृत लोगों की संख्या बताई गई है लेकिन ये नहीं बताया गया है कि फैक्ट्री में प्रोडक्शन किस चीज का हो रहा था. सरकारी सूत्रों ने सिर्फ घायलों के इलाज और राहत कार्यों का ही जिक्र किया है. 18 अगस्त तक की रिपोर्ट के मुताबिक 31 घायलों को रियाजान और मॉस्को के अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जबकि 103 घायल मरीजों का बाहरी इलाज जारी है.
