Big Boss 13: घर से बेघर हुए अबु मलिक ने खोले बड़े राज

बिग बॉस 13 में तीसरा एलिमिनेशन हो गया है. नॉमिनेट हुए चार मेल कंटेस्टेंट्स में से अबु मलिक एलिमिनेट हो गए हैं. घर से बेघर होने के बाद अबु मलिक ने इस शो के बारे में साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में भी अपने विचार सभी के साथ शेयर किए.

घर में करीब तीन हफ्ते गुजार चुके अबु मलिक ने बताया है कि बिग बॉस के घर में इस बार सबसे ज्यादा प्लानिंग रश्मि देसाई, देवोलीना, माहिरा और शेफाली बग्गा कर रही हैं. इसके साथ ही अबु मलिक ने अपने अनुसार ये भी बताया कि गेम प्लानिंग के हिसाब से कौन से पांच कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंच सकते हैं.

मलिक का मानना है कि टॉप पांच में तीन लड़कों का जाना तो तय है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और पारस हैं. लड़कियों में शहनाज, रश्मि और शेफाली हो सकती हैं.

इसके साथ ही घर से बाहर आने के बाद अबु मलिक ने सिद्धार्थ डे के बारे में भी बातें की. दरअसल, दर्शकों का मानना है कि सलमान खान सिद्धार्थ डे के प्रति बायस है और उनकी साइड ज्यादा लेते हैं. इस बारे में बात करते हुए अबु मलिक ने कहा, “यह तो पता नहीं. सिद्धार्थ डे हमेशा कुछ ना कुछ कहता रहता था. फिर चाहे वह न्यूज में आने के लिए करता था या फिर किसी और वजह से. अब हम लोग बात कर रहे हैं इसका मतलब कुछ तो था ना.”

इसके साथ ही शो के अंदर की बातों के बारे में बात करते हुए मलिक ने कहा, “टास्क को लेकर जितनी भी चीजें होती हैं वो सब क्रिएटिव टीम देखती है. किसको क्या देना है और क्या टास्क नहीं देना है यह उनकी स्क्रिप्टिंग पर आधारित होता है.”

मलिक ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के विवाद पर भी बात की. रश्मि ने सिद्धार्थ पर टच करने का आरोप लगाया था. इस बारे में बात करते हुए मलिक ने कहा, “वह ऐसा इंसान नहीं है. सिद्धार्थ में इतना है कि वह झगड़ा करते हुए करीब आ जाते है. मुझे नहीं लगता उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया होगा, अगर हाथ लगा भी है तो.”

शहनाज के सवाल पर अबु ने कहा, “वो बन कर बात करती हैं. जितना भोली बन रही हैं वैसी है नहीं, वो सब बकवास है. उसे मजा आ रहा है, लोगों को और सलमान को भी.”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1