एसटीएफ ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश फिरोज पठान को मुठभेड़ में किया ढेर…

यूपी के बस्ती जिले के महादेव बाजार में सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे ICICI बैंक लूटकांड के मास्टर माइंड फिरोज पठान को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस व अपराधी के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है। जिसमें पुलिस की गोली का शिकार फिरोज पठान हो गया।

सोमवार की सुबह 6 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के सुहेला गांव के पास एनकाउंटर हुआ, SP हेमराजमीणा ने बताया कि रविवार की रात्रि में मुखबिर से पता चला कि मिली ICICI लूटकांड का अपराधी लालगंज कस्बे में आया है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई। सुबह 5 बजे ही पुलिस ने कस्बे की घेराबंदी कर दी थी, जिससे अपराधी भाग न पाए।

घेराबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को महादेवा से लालगंज की ओर जाते दिखे, पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगे, पुलिस टीम पीछा करते हुए सुहेला गांव के पास पहुंची, जहां पर पीछे बैठा युवक बाइक से गिर गया, इस बीच बाइक चालक मौके का फायदा उठाते हुए जल्दी से भाग निकला।

हालांकि बाइक से गिरने के बाद युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी है। जिसमें युवक को तीन गोलियां लगी। इस बीच STF का एक सिपाही भी घायल हो गया।

घायल युवक के जेब से मिले डीएल से उसकी पहचान फिरोज उर्फ इरफान पठान के तौर पर, जो ICICI बैंक लूट कांड का मास्टर माइंड था। इतना ही नहीं इसके बाद से एक कार्बाइन, 315 बोर का कट्टा, एक पिस्टल बरामद हुआ है।

SP ने बताया कि घायल पठान को सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया, जहां डाक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद SP ने बताया कि पठान पर गोरखपुर से 1 लाख और प्रयागराज से 50 हजार के इनाम का ऐलान किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1