Finance Minister

इकोनॉमिक रिवाइवल की राह में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे बैंक-निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि बैंक इकोनॉमिक रिवाइवल में उत्प्रेरक साबित होंगे। वित्त मंत्री ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति में बैंक इकोनॉमिक रिवाइवल के कैटलिस्ट्स हैं। बैंक अपने हर ग्राहक की नब्ज को पहचानते हैं।’ वित्त मंत्री ने पीएसबी एलायंस-डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज की शुरुआत के मौके पर यह बात कही। मंत्री ने कहा कि बैंकों को अपने कोर बिजनेस का खुद विश्लेषण करना होगा और साथ ही वेलफेयर भी ध्यान देना होगा।

वित्त मंत्री ने कहा, ”आप अपनी मुख्य गतिविधि को मत भूलिए। आपका मुख्य काम कर्ज देना और उससे पैसे बनाना है। यह तर्कसंगत बिजनेस है। आप ऐसा कीजिएगा और साथ ही पब्लिक सेक्टर में होने के नाते सरकार द्वारा घोषित वेलफेयर से जुड़ी कुछ चीजें करिए।”


उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निजी क्षेत्र के बैंकों को भी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। सीतारमण ने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारियों को ऐसी सरकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, जिसे बैंकों द्वारा क्रियान्वित किया जाता है।

सीतारमण ने कहा, ”ऐसी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करना आपका फर्ज है, जिसे सरकार आपके जरिए ग्राहकों तक पहुंचाती है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहती हूं कि आपके हर स्तर के कर्मचारी को इस बारे में थोड़ा आइडिया जरूर हो कि सरकार आपके माध्यम से लोगों तक कौन सी स्कीम पहुंचा रही है।’


उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी होने से बैंक ऐसे ग्राहकों के लिए ज्यादा एक्सेसबल हो जाएंगे, जो इन योजनाओं का लाभ हासिल करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1