Rafale at ambala airbase

वायुसेना में शामिल हुआ ‘बाहुबली’ राफेल,सर्वधर्म प्रार्थना के बाद अब एयर शो शुरू

अत्‍याधुनिक युद्धक विमान राफेल विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में Rafale , तेजस, सुखोई और जगुआर विमान एयर शो में शानदार करतब दिखा रहे हैं। रक्षामंत्री Rajnath Singh 5 Rafale विमानों को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल करेंगे। इस अवसर पर फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंसे पार्ले भी समारोह में मौजूद हैं।

सर्वधर्म पूजा-प्रार्थना के साथ समारोह का आगाज हुआ। दोनों दिल्‍ली से अंबाला एयरबेस पर पहुंचे। अब समारोह शुरू हो गया है। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद एयर शो हो गया है। एयर शो की शुरूआत सुखोई विमानों से हुई। एयर शो में Rafale के साथ तेजस, जगुआर विमान भी शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर Rafale विमानों को वाटर सैल्‍यूट दिया गया। वाटर विमानों को वाटर कैनन से वाटर सैल्‍यूट दिया गया। इसके बाद पांचों राफेल विमानों के पायलटों ने रक्षामंत्री Rajnath Singh को सलामी दी। एयर शो के अंत में सारंग हेलीकाप्‍टरों ने रंगारंग करतब दिखा रहे हैं।

अंबाला एयरबेस पर समारोह शुरू चल रहा है और Rafale के साथ वायुसेना के शानदार युद्धक विमान अपना करतब दिखा रहे हैं। विमानो के करतब देख कर रक्षामंत्री Rajnath Singh और फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले सहित वहां मौजूद सभी लोग बेहद रोमांचित हो रहे हैं।


इससे पहले हिंदू धर्म, इस्‍लाम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार पूजा-अर्चना और प्रार्थना की गई। चारों धर्म के गुरुओं ने Rafale , भारतीय सेना और भारत सरकार के लिए प्रार्थना की। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ, फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले सहित वायुसेना के अधिकारी और अन्‍य अफसर शामिल हुए।


ये विमान फ्रांस से 29 जुलाई 2020 को अंबाला एयरबेस पहुंचे थे। अंबाला एयरबेस पर कार्यक्रम में रक्षामंत्री Rajnath Singh Rafale को वायुसेना में शामिल करेंगे। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्‍ली से अंबाला के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले भी हैं। कार्यक्रम में Rafale विमान को वाटर सैल्‍यूट भी दिया जाएगा। 3 Rafale विमान एयर शो के दौरान तेजस और सुखोई सहित अन्‍य विमानों के साथ अपना कौशल दिखाएंगे।


राफेल विमान वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ का हिस्‍सा बनेंगे। इस मौके पर तेजस विमानों के साथ रंगारंग एयर शो भी होगा। कार्यक्रम के मद्देनजर अंबाला एयरबेस के आसपास के क्षेत्र में बेहद कड़ी सुरक्षा है। शहर में विभिन्‍न जगहों पर नाके लगाए गए हैं। उधर, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले दिल्ली पहुंचीं। वह Rafale लड़ाकू विमानों को वायु सेना में शामिल करने के समारोह में मुख्य अतिथि हैं।


यह कार्यक्रम अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित होगा। नई दिल्‍ली पहुंचने पर फ्लारेंस पार्ले को गार्ड ऑफ आर्नर भी दिया गया। पालम एयरफोर्स स्‍टेशन पर रक्षामंत्री Rajnath Singh ने फ्रांस की रक्षामंत्री के साथ बातचीत भी की। इसके बाद दोनों रक्षामंत्री अंबाला एयरबेस के लिए रवाना हुए।

फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, रक्षा सचिव डा. अजय कुमार, डा. जी सतीश रेड्डी सेक्रेटरी डिपार्टमेंट आफ डिफेंस आर एंड डी एवं चेयरमैन डीआरडीओ सहित फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लीनेन, एयर जनरल एरिक ऑटेलेट, दसॉ एविएशन के चेयरमैन व चीफ एग्जीक्यूटिव एरिक ट्रैपियर, एरिक बेरेंजर सीईओ एमबीडीए मौजूद हैं।


इसके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल पर सर्वधर्म पूजा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान Rafale और तेजस विमान एयर डिस्प्ले करेंगे। कार्यक्रम में सारंग एक्रोबेटिक टीम भी शामिल होगी। Rafale एयरक्राफ्ट गोल्डन एयरो 17 स्कवाड्रन का हिस्सा बनेंगे। दूसरी ओर, बुधवार रिहर्सल के लिए पायलटों ने उड़ानें भी भरीं।
वायुसेना स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

कार्यक्रम को लेकर वायुसेना स्टेशन अंबाला कैंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वायुसेना स्टेशन रोड पर नाके लगाकर आर्मी को तैनात कर दिया गया है। वायुसेना स्टेशन के बाहर तिरंगे झंडों से सजाया गया है। इसके अलावा वायुसेना स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग भी की गई है। आर्मी एक्शन ग्रुप की टीमें भी क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। सुरक्षा कारणों से मोबाइल भीतर ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी।


कार्यक्रम में एयर शो का आयोजन भी किया जाएगा। इस एयर शो में जहां राफेल भाग लेगा वहीं अन्य लड़ाकू जहाज भी इस में शामिल हो सकते हैं। वायुसेना स्टेशन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं स्टेशन परिसर में चल रहे प्रोजेक्ट को फिलहाल रोक दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1