नुसरत जहां रफी मर्डर केस (Nusrat Jahan Rafi Murder Case) में 16 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। बांग्लादेश में एक लड़की को जिंदा जलाने के मामले में 16 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई। जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इन 16 लोगों ने 19 वर्षीय नुसरत जहां रफी को की मिट्टी के तेल में भिगाकर जिंदा जला दिया था। नुसरत के साथ की गई इस दरींदगी पर बांग्लादेश की फेनी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दोषियों को मौत की सजा दी है।
यह मामला इसी साल अप्रैल महीने का है जब नुसरत के साथ यह दरींदगी की गई थी। दरअसल नुसरत ने अपनी पाठशाला के हेड मास्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे लेकर उसपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसको बेदर्दी से मौत घाट उतार दिया गया। नुसरत जहां की इस तरह हुई मौत के बाद पूरे दक्षिण एशियाई राष्ट्र में प्रदर्शन शुरू हो गया था।
कोर्ट से फैसला आने के बाद अभियोजक हफ्ज अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह फैसला साबित करता है कि बांग्लादेश में हत्या करने के बाद कोई बच नहीं सकेगा। हमारे पास कानून का शासन है।