Bangladesh Oxygen Plant

Bangladesh Oxygen Plant: बांग्लादेश के ऑक्सीजन प्लांट में धमाके के बाद लगी आग, 6 की मौत, कई घायल

बांग्लादेश (Bangladesh) के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में शनिवार को विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।


बता दें कि चटगांव के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह से करीब 40 किमी दूर सीताकुंडा में ऑक्सीजन प्लांट है, जहां पर शनिवार को विस्फोट हुआ। हालांकि, विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


ऑक्सीजन संयंत्र में राहत एवं बचाव कार्य जारी
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि सीताकुंडा प्लांट में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि विस्फोट किन कारणों की वजह से हुआ, तुरंत यह स्पष्ट नहीं हो सका है।


एक सरकारी अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि घटनास्थल से छह शव बरामद किए गए हैं। राहत एवं बचाव अभियान जारी है। पुलिस अधिकारी नयहानुल बारी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1