ज्ञानवापी के बाद हिंदुओं को मिली एक और बड़ी कानूनी जीत, कोर्ट ने माना, यह महाभारत युग का लाक्षागृह, मजार नहीं

Lakshagrih Case: बागपत में लाक्षागृह और मजार विवाद पर एडीजे कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इसमें हिंदू पक्ष को मालिकाना हक मिला है. इसमें 100 बीघा जमीन और मजार पर हिंदू पक्ष को मिली है. बीते लगभग 50 सालों से यह मामला कोर्ट में चल रहा था.

उत्तर प्रदेश के बागपत में लाक्षागृह और मजार विवाद पर एडीजे कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. ज्ञानवापी के बाद हिंदूओं को एक और बड़ी जीत मिली है. मजार या लाक्षागृह विवाद के केस में हिंदू पक्ष को मालिकाना हक मिला है. इसमें 100 बीघा जमीन और मजार पर हिंदू पक्ष को मिली है. बीते लगभग 50 सालों से यह मामला कोर्ट में चल रहा था.

ज्ञानवापी मामले के बाद हिंदू पक्ष को एक और बड़ी जीत मिली है. उत्तर प्रदेश के बागपत में लाक्षागृह और बदरुद्दीन शाह की मजार को लेकर बीते 50 सालों से भी ज्यादा समय से विवाद चल रहा है. यह विवाद साल 1970 में शुरू हुआ था, जब मुस्लिम पक्ष की तरफ से मुकीम खान ने लाक्षागृह टीले को बदरुद्दीन शाह की मजार और कब्रिस्तान बताते हुए मुकदमा दाखिल किया था. जिसमें ब्रह्मचारी कृष्णदत्त महाराज को प्रतिवादी बनाया था. लाक्षागृह टीले की 100 बीघा के करीब भूमि पर मालिकाना हक को लेकर पिछले 53 साल से ये विवाद चल रहा था, जिसमें सोमवार को कोर्ट का फैसला आया है.

मिले थे महाभारत कालीन सबूत

हिंदू पक्ष के वकील रणवीर सिंह ने बताया कि मुस्लिम पक्ष 100 बीघा भूमि को कब्रिस्तान और मजार बताकर उस पर कब्जा करना चाहता है. उसी को लेकर उन्होंने कोर्ट के समाने सारे सबूत पेश कर दिए हैं, जबकि लाक्षागृह का इतिहास महाभारत कालीन है. इसके बारे में देश और दुनिया जानती है. लाक्षागृह टीले पर संस्कृत विद्यालय और महाभारत कालीन सुराग भी मौजूद हैं.

अदालत ने सुनाया फैसला

एएसआई ने यहां खुदाई कर प्राचीन सभ्यता के अवशेष बरामद किए थे, जिनके आधार पर हिंदू पक्ष ने मजार सहित पूरे हिस्से को महाभारत कालीन बताकर कोर्ट से मालिकाना हक दिए जाने की मांग की. लाक्षागृह और मजार विवाद पर एडीजे कोर्ट ने फैसला दे दिया है. 100 बीघा जमीन और मजार पर हिंदू पक्ष को मिला मालिकाना हक मिला है. इस दौरान 10 से ज्यादा हिंदू पक्ष के गवाहों की गवाही हुई.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1