जारी है टाइगर की ‘बागी 3’ की धाकड़ कमाई

Tiger Shroff, Riteish Deshmukh और Shraddha Kapoor की फिल्म Baaghi 3 ने 6 मार्च को सिनेमाघर में दस्तक दी थी। फिल्म को भले ही क्रिटिक्स द्वारा बहुत अच्छे रिव्यूज न मिले हों लेकिन फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। ऐसे में एक नजर बागी 3 के कलेक्शन पर। फिल्म ने पहले दिन के ही बॉक्स ऑफिस पर 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यानी फिल्म ने पहले दिन ही एक बेहतरीन ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 16.03 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 20.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इन 3 दिन की कमाई के साथ ही बागी 3 ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 53.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं बात अगर पिछले 3 दिन के मुकाबले से करें तो चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन कम हुआ है और फिल्म ने करीबन 9 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी अभी तक फिल्म करीब 62 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। हालांकि फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा मिलने की भी उम्मीद की जा रही है।

बात फिल्म बागी 3 की करें तो फिल्म को भारत में 4400 और ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है जबकि अहमद खान फिल्म के निर्देशक हैं। गौरतलब है कि बागी 3 साल 2020 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। बागी 3 ने जहां पहले दिन ही 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो वहीं अजय देवगन की तानाजी ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। बागी 3 की इस कमाई को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1