जिस ऐतिहासिक पल का इंताजार पिछले कई सालों से पूरा देश कर रहा था अब उस इंतजार का अंत होने जा रहा है अयोध्या मामले पर आज सुबह सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। आपको बता दें कि अयोध्या मामले के फैसले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही पूरे यूपी में एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही कोई भी अफवाह ना फैले इस कारण सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है, पुलिस प्रशासन का ये भी कहाना है कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बंद भी किया जा सकता है। बात की जाए अयोध्या की तो पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। आपको बता दें अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों के सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
अयोध्या पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। साथ ही आज फैसले के दिन कोई अप्रीय घटना ना घटे असके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई हैं। इन कमेटियों में शामिल लोग जिले के गांवों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों को लगातार ये भी समझाया जा रहा है कि आज जो भी फैसला आए उसे किसी की जीत या हार के तौर पर ना देखें बल्की फैसले का खुले दिल से स्वागत करें। मंत्रालय ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियों की भी तैनाती की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने सभी मंत्रियों को अयोध्या फैसले के संबंध में अनावश्यक बयान देने से बचने के लिए भी कहा था।
