अयोध्या फैसले से पहले सुरक्षा चाक चौबंद,सोशल मीडिया पर पैनी नजर

बर्सों से चला आ रहा राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामला अब खत्म होने के कगार पर है । 17 नवंबर को CJI रंजन गोगोई सेवानिर्वित हो रहें है और उससे पहले इस मामले पर फैसला आने की संभावना है । इस फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में खास तैयारियां शुरू हो गई है । उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धारा-144 लागू हो गई है और अयोध्या से जुड़े किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी गई है । इसके साथ ही अयोध्या के बगल जिले अंबेडकरनगर के कई स्कूलों में आठ अस्थाई जेल बनाई गई है । प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को क्षेत्र में रहने का निर्देश जारी किया है ।

पीएम मोदी ने दिए निर्देश


पीएम ने अपने सांसदों मंत्रियों को शांति कायम करने के निर्देश तो दिए ही हैं । साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में प्रशासन भी सख्त हो रहा है । शहरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई हैं । इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग शहरों में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करके शांति का संदेश दे रहे हैं । कोशिश यही है कि इस फैसले के बाद देश में अमन कायम रहे । और ऐसा कुछ ना हो जिससे देश का माहौल खराब हो जाए ।


सोशल मीडिया मॉनीटर के लिए बनाई गई टीम

उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए टीम बनाई गई है । डीजीपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया मॉनीटर टीम बनाई गई है और पूरी नजर रहेगी । इसकी अगुवाई साइबर क्राइम के आईजी अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं. इस टीम की जिम्मेदारी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करना है । टीम ने पिछले 15-20 दिनों में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1