PM Narednra Modi Will Do Bhoomi Poojan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11.15 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, सिर्फ पांच लोग ही मंच पर रहेंगे उपस्थित

अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले Ram Mandir के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सजाने का कार्य जारी है। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। वह दो घंटे से ज्यादा समय यहां पर रहेंगे। PM मोदी दोपहर 2 बजे अयोध्या से रवाना हो जाएंगे।

अयोध्या पहुंचने पर PM मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां पर दर्शन करेंगे। इसके बाद PM रामलला का दर्शन करेंगे, जिसके बाद भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा। अयोध्या में मंच की व्यवस्था भी फाइनल कर दी गई है। सिर्फ पांच लोग ही मंच पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, RSS प्रमुख मोहन भागवत, और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंच पर मौजूद रहेंगे।

ये सभी फैसले शुक्रवार को अयोध्या के मानस मंदिर में हुई अधिकारियों की मीटिंग में लिए गए। बैठक में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। मुख्य सचिव, गृह सचिव और DGP ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा और मंदिर के कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा भी लिया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले 200 मेहमानों को न्योता भेजा गया है। इसकी लिस्ट ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है। Corona के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को न्योता नहीं भेजा गया है। सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

अयोध्या यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लकड़ी की बनी दुर्लभ डेढ़ फुट की कोदंड राम और एक फुट की लव-कुश की प्रतिमा भेंट की जाएगी। दरअसल, भगवान श्रीराम के धनुष को कोदंड के रूप में जाना जाता है। जब वह सीताजी की खोज में दक्षिण भारत पहुंचे थे तो उनके हाथ में उस वक्त कोदंड धनुष था।

तीन अगस्त से शुरू हो जाएगा उत्सव

Ram Mandir निर्माण के लिए भूमिपूजन पांच अगस्त को होना है, लेकिन इसके दो दिन पहले यानी तीन अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा। प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दीए जलाए जाएंगे। साथ ही आम लोगों से अपील की जाएगी कि वो अपने घरों के बाहर दीए जलाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1