जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से जुड़े तीन आतंकियों पर 30 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। आतंकी मोहम्मद अमीन पर 15 लाख रुपये, रिजाय अहमद और मुदस्सिर हुसैन प्रत्येक पर साढ़े सात लाख का इनाम रखा गया है। पुलिस को इन तीनों आतंकवादियों की जोरों-शोरों से तलाश है। पुलिस ने जानकारी देने वाली की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखने की बात कही है, ये तीनों ही आतंकी घाटी में हुए कई हमलों में शामिल हैं।
बता दें कि श्रीनगर के काका सराय इलाके में शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में 6 जवान घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गाय है, साथ ही दो दिन पहले कुलगाम में सीआरपीएफ(CRPF) जवानों की टीम पर भी ग्रेनेड से हमला हुआ था जिसमें एक जवा घायल हुआ।