delhi weather

सावधान! 47 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, इन-इन राज्यों में रेड अलर्ट, रहें घर के अंदर -आईएमडी

Weather Update: नई दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. राजधानी के सफदरजंग में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस था. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे क्षेत्र में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है.

रविवार (19 मई) के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सोमवार से बुधवार तक ऑरेंज अलर्ट का ऐलान किया गया है. इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 और 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने की ही सलाह दी है.

मुंगेशपुर का तापमान रहा सबसे ज्यादा

उत्तर पश्चिमी दिल्ली का मुंगेशपुर 46.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राजधानी का सबसे गर्म स्थान रहा. इसके बाद नजफगढ़ का तापमान सबसे ज्यादा रहा. यहां का तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

राजस्थान में भी गर्मी ने किया बेहाल

मौसम विभाग ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में लू की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और यह दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. बाड़मेर के अलावा, अधिकतम तापमान फलोदी में 46.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) में 46.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर, जैसलमेर, करौली में 46.2 डिग्री सेल्सियस और कोटा, चूरू और बीकानेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

चंडीगढ़ में बढ़ा तापमान

हरियाणा और पंजाब में चल रही गर्म हवाओं की वजह से चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का तापमान सामान्य तापमान से छह डिग्री अधिक था.

‘राहत मिलने की उम्मीद नहीं’

आईएमडी ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में लगातार हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान से शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. साफ आसमान होने के कारण गर्मी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा. फिलहाल तत्काल राहत की उम्मीद नहीं है.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1