Pakistan Crisis

Pakistan Crisis: हमले के वक्त क्या हुआ इमरान खान ने बताया,कहा- अटैक को लेकर पहले से थी जानकारी

Pakistan Crisis:पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को हुए हमले के बाद आज अपनी खामोशी तोड़ी। देश के नाम संबोधन में उन्होने कहा कि, उन्हें एक दिन पहले ही पता चल गया था कि उनपर हमला होने वाला है। इस दौरान उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि रैली में हर्ष फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि हमलावर ने उन्हें चार गोली मारी थीं।
हमले की पहले से ही थी जानकारी
अपने संबोधन में इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि, रैली में जाने से पहले ही उन्हें जानकारी थी कि वजीराबाद या गुजरात में उनकी हत्या की योजना बनाई जा रही है। खान अभी भी लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं से उनका संबोधन टीवी पर प्रसारित किया गया। उन्होंने अपनी सरकार की स्वतंत्र विदेश नीति पर अमेरिका के खिलाफ विदेशी साजिश के दावों को दोहराया। पाकिस्तान में अप्रैल के महीने के दौरान हुए सत्ता परिवर्तन में इमरान खान (Imran Khan)को अपनी सत्ता गवानी पड़ी थी। संबोधन में उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार कभी भी विश्वास मत नहीं हारी थी, विपक्ष ने पैसों का इस्तेमाल कर उनकी सरकार को गिराया था।
गोली लगने के कारण पैर में हुआ फ्रैक्चर
इमरान खान (Imran Khan)का इलाज करने वाले डॉक्टर फैसल सुल्तान ने कहा कि, उनके दाहिने पैर के एक्स-रे से पता चला कि उनकी टिबिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है। खान को दाहिने पैर में उस वक्त गोली लगी थी, जब वो पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ एक रैली कर रहे थे। तब दो बंदूकधारियों ने उन पर हमला कर गोलियां चलाईं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1