मध्य प्रदेश (MP) के सीधी के बाद इंदौर (Indore) में आदिवासी भाइयों के साथ अमानवीयता की बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. इसमें दो आदिवासी भाइयों को घर में बंद कर उनके साथ जमकर मारपीट की गई. उनको डंडों से तब तक पीटा गया, जब तक वे बेहोश नहीं हो गए. बेहोश होने पर ही दरिंदों ने उन्हें वहीं छोड़ दिया. जब उन्हें होश आया तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों ने दोनों आदिवासी भाइयों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना इंदौर (Indore) के ट्रेजर फैंटेसी कॉलोनी की है. यहां गाड़ी फिसलने के बाद कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. उसके बाद नशे में धुत सुमित चौधरी और उसके गार्डों ने एक आदिवासी युवक का अपहरण कर लिया.
वे उसे एक कमरे में लेकर गए और मारना शुरू कर दिया. ये देख पीड़ित का भाई उसे बचाने गया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी. ये दोनों आदिवासी भाई धार जिले के नालछा के रहने वाले हैं. वे इंदौर (Indore) में रहकर मजदूरी करते हैं. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजन पुलिस में एफआईआर (FIR) कराने पहुंचे. घायल आदिवासी अंतर डावर ने बताया कि 7 जुलाई की रात 9 बजे उनकी गाड़ी स्लिप हो गई थी. उसके बाद वो गाड़ी खड़ी कर रहे थे. इसी बात को लेकर पहले गार्ड ने पत्थर मारा, फिर ये लोग गाड़ी पर बैठाकर ले गए और रातभर डंडो से जमकर मारपीट की. अंतर ने बताया कि उसके बाद मेरा भाई शंकर मुझे बचाने आया तो 6 लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की.
जयस ने लगाया बड़ा आरोप
गौरतलब है कि इस घटना को लेकर उनके गांव के सरपंच और जय आदिवासी युवा संगठन के लोग एमवाय अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों को यहां भर्ती कराया. उसके बाद सब पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जय युवा आदिवासी संगठन (जयस) के प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम बुंदेला ने कहा कि दोनों भाई इंदौर मे रहकर काम करते हैं. इन्हें सुमित चौधरी ने पहले अपशब्द कहे, उसके बाद इनका अपहरण कर प्लास्टिक और लोहे की रोड से बेरहमी से मारा है.
आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
इनके साथ बेहोश होने तक मारपीट की गई. यह बहुत ही दुखद घटना है. हम लोगों ने इनको अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद हम एफआईआर (FIR) दर्ज कराने जा रहे हैं. हम लोगों आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज कराने जा रहे हैं. हमारी मांग है कि आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाया जाए.