अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है।
उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब अतीक और उसके भाई को पुलिस की टीम द्वारा काल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था ।वही पुलिस का इस मामले में यह भी दावा है कि इस मामले में गोली चलाने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर पुलिस का कहना है कि अतीत और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था । फिलहाल इन दोनों की मौत हो चुकी है और पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है अब सवाल यह उठता है कि पुलिस और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इन दोनों को गोली कैसे मार दी गई