Agriculture Bills 2020

विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कृष‍ि विधेयकों को दी मंजूरी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों को स्वीकृति दे दी है। राज्यसभा ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक-2020 और कृषक कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 तथा आवश्यक वस्तु विधेयक को भारी हंगामे के बीच रविवार को पारित कर दिया था। इन विधेयकों को पहले ही लोकसभा पारित कर चुकी है।

संसद के मानसून सत्र में पेश किए गए इन 3 विधेयकों को लेकर देश भर के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं विपक्ष ने भी इन विधेयकों को पास न करने के संबंध में राष्ट्रपति Ramnath Kovid से मुलाकात की थी। किसान संगठनों और विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि ये विधेयक बड़े कारोबारियों के लिए लाए गए हैं जो भारतीय खाद्य एवं कृषि व्यवसाय पर प्रभुत्व जमाना चाहते हैं और इनसे किसानों की मोलभाव करने की शक्ति कमजोर होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1