UP Assembly Elections 2022

यह बात गांठ बांध लें…भारत शरीयत नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा…

उत्तर प्रदेश के सियासी समर में एक फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है और सोमवार को यानी आज दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में तीसरे चरण के लिए प्रचार में गर्मी आ गई है। हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर उठे तूफान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ओवैसी के पलटवार पर रिएक्शन दिया। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया।

सीएम योगी (CM Yogi) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें…वो रहें या न रहें। भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्री राम!

सीएम योगी (CM Yogi) ने आज औरेया में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस जनसभा का एक ट्वीट शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा जनपद औरैया में राष्ट्रवाद की हिलोरें लेते इस जन-समुद्र में भाजपा (BJP) की प्रचंड विजय की हुंकार है। ‘जिन्नावादियों’ का ‘जिन्न’ जनता ‘उतार’ रही है…

क्या बोले थे ओवैसी

दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) के पहले दिए गए बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एतराज जताया था। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि भारत का कोई धर्म नहीं है। भारत कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और गीता जैसी सभी धार्मिक पुस्तकों में विश्वास करता है, लेकिन सीएम योगी (CM Yogi) इसे समझ नहीं पा रहे हैं।

इससे पहले एक बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर कहा था कि ये बहुत स्पष्ट है कि ‘देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरीयत से नहीं’। भारतीय जनता पार्टी संविधान का समर्थन कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1