दशरथ के बेटे नहीं थे राम, संजय निषाद के बयान पर ओवैसी ने संघ प्रमुख से मांगा जवाब, बोले- आप तो DNA एक्सपर्ट

उत्तरप्रदेश में BJP की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया और कहा कि वे दशरथ के बेटे नहीं थे। उनके इस बयान पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से जवाब मांगा और कहा कि आप तो डीएनए के एक्सपर्ट हैं।

सोमवार को हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बयान को लेकर कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत तो DNA के एक्सपर्ट हैं। उनको संजय निषाद द्वारा भगवान राम के ऊपर दिए गए बयान को लेकर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ के वरिष्ठ नेताओं को भी इस मामले में बोलना चाहिए।

दरअसल पिछले दिनों निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भगवान श्री राम और निषाद राज का जन्म मखौड़ा घाट पर हुआ था। साथ ही उन्होंने भगवान राम को राजा दशरथ का तथाकथित पुत्र बताते हुए कहा कि खीर खाने से बच्चा नहीं होता।

इसके अलावा उन्होंने विवादित बयान देते हुए यह भी कहा कि भगवान राम को उनके माता पिता और अयोध्यावासी भी नहीं समझ सके। लेकिन निषाद राज ने ही भगवान राम की असली शक्ति को पहचाना। जो भगवान को पहचानता है उसका दर्जा भगवान से भी बड़ा हो जाता है और निषाद राज का भी यही दर्जा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ये बातें इजरायल की एक लाइब्रेरी से पता चली है।

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने निषाद पार्टी और अपना दल के साथ गठबंधन किया है। हालांकि निषाद आरक्षण को लेकर संजय निषाद गाहे बगाहे BJP पर निशाना साधते रहते हैं। पिछले दिनों संजय निषाद ने कहा कि जब तक आरक्षण नहीं दिया जाएगा तब तक उनके समुदाय के लोग वोट नहीं करेंगे। अगर BJP अपना वादा पूरा नहीं करेगी तो इसका असर गठबंधन पर भी पड़ सकता है। पिछले दिनों संजय निषाद यह भी कह चुके हैं कि आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1