पांच राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त, आरिफ मोहम्मद खान भेजे गए केरल, तो कलराज मिश्रा राजस्थान

सरकार ने पांच राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त किया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल का ट्रांसफर किया गया है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना के राज्यपालों को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन के विज्ञप्ति के अनुसार,  फिलहाल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा का ट्रांसफर कर अब उन्हें राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं भगत सिंह कोशयारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। 

पूर्व कांग्रेसी केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। साल 1951 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मे आरिफ मोहम्मद खान पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उनके पास ऊर्जा से लेकर नागरिक उड्डयन तक के कई पोर्टफोलियो रहे हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने दिल्ली के जामिया मिलिया स्कूल से पढ़ाई की। उसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और लखनऊ के शिया कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की।  आरिफ मोहम्मद खान छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वह प्रारंभिक दिनों में ही राजनीति से जुड़ गए। उन्होंने स्टूडेंट लीडर के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की।  भारतीय क्रांति दल नाम की स्थानीय पार्टी के टिकट पर पहली बार आरिफ खान ने बुलंदशहर की सियाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, मगर वह हार गए थे। फिर महज 26 साल की उम्र में 1977 में आरिफ मोहम्मद खान पहली बार विधायक चुने गए। 

आरिफ मोहम्मद खान ने ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी घोषित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था। यही नहीं आरिफ मोहम्मद खान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले के भी समर्थन में थे।

आरिफ मोहम्मद खान 80 के दशक में कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे। 1984 में राजीव सरकार में आरिफ मोहम्मद खान केंद्रीय मंत्री थे। 1984 में शाहबानो केस में जब राजीव गांधी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद द्वारा कानून बनाकर पलट दिया था तो उन्होंने सरकार के इस फैसले के विरोध में केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वे लंबे समय तक सक्रिय राजनीति से दूर थे।

आरिफ मोहम्मद खान लगभग दो महीने पहले एक बार फिर चर्चा में तब आए थे, जब 25 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए आरिफ मोहम्मद खान का जिक्र किया था और मुस्लिम समाज की सामाजिक स्थिति को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1