मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है । उम्मीदवार DRDO MTS पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ की वेबसाइट पर जाकर सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट नोटिस बोर्ड देख सकते हैं। डीआरडीओ ने 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों के लिए 1,817 पदों पर भर्ती निकाली हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन जनरेट करना होगा और फिर एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा।

योग्यता
10वीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवार डीआरडीओ एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीआरडीओ एमटीएस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है,” जो उम्मीदवार इस समय क्‍वालिफाइंग परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन न करें।”

कुल पद: 1817
सामान्य: 849 पद
ईडब्ल्यूएस: 188 पद
एससी: 163 पद
एसटी: 114 पद
ओबीसी: 503 पद

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी- 100 रुपये
महिलाओं, एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

सैलरी
8,000 से 56,900 रुपये

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इसमें दो टियर में चयन किया जाएगा। टियर 1 में स्क्रीनिंग तो टियर-2 में अंतिम चयन किया जाएगा। ये दोनों टियर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के अनुसार लिए जाएंगे। परीक्षा में एमसीक्यू फॉर्मेट में सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग आगरा, अहमदनगर, अंबरनाथ, बालासोर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, ग्वालियर, हल्द्वानी, हैदराबाद, जगदलपुर, जोधपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लेह, मुंबई, मसूरी, मैसूर, नासिक, पनागढ़, पुणे, तेजपुर और विशाखापत्तनम में की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1