Apple ने अपना सस्ता iPhone SE किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें Apple ने एक नया iPhone लॉन्च किया है। ये कंपनी के सबसे सस्ते iPhone SE का ही अगला वर्जन है। इसका नाम iPhone SE 2020 है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 4.7-इंच की डिस्प्ले के साथ आया है।iPhone SE 2020 के साथ ही कंपनी ने एक बार फिर से टच आईडी को वापस लाया है। छोटी स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट और टच आईडी जैसे फीचर्स आपको इस नए iPhone SE 2020 में मिलेंगे।

इस नए iPhone की सबसे खास बात ये है कि ये स्मार्टपोन वॉटर प्रूफ है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। इसके अलावा ये डस्ट रेजिस्टेंट भी है। इसमें Qi सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। ये फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

iPhone SE 2020 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट्स – रेड, ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है। मात्र आधे घंटे में ये स्मार्ट फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इनमें एक ई-सिम होगा जबकि दूसरा फिजिकल सिम लगा सकते हैं। साथ ही इसमें WiFi 6 का सपोर्ट दिया गया है। 

कीमत की बात करें तो iPhone SE 64GB की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर जिसकी भारतीय रूपए में कीमत करीब 30,562रुपये है वहीं 128GB की कीमत 449 डॉलर यानी 34,392रुपये और iPhone SE 256GB की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर है जिसका भारतीय बाजार में मुल्य करीब 38,222रुपये है।

डिस्प्ले की बात करे तो iPhohe SE 2020 में 4.7 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है। ये LCD डिस्प्ले है जो iPhone 11 में है। इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर है। यही प्रोसेसर iPhone 11 में भी दिया गया है। इस फोन में एक ही रियर कैमरा है जो 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही A13 Bionic चिपसेट के साथ मिल कर कई कंप्यूटेशनल फोटॉग्रफी को अनलॉक करता है। साथ ही एक कैमरे से ही पोर्ट्रेट मोड का भी ऑप्शन दिया गया है, और इसमें इसमें 6 तरह के पोर्टेट लाइटिंग इफेक्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा कैमरे में डेप्थ कंट्रोल के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो की बात करें तो आप इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसमें 30fps का सुपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1