आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर (Chittoor bus accident) में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां बीती रात एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए हैं। तिरुपति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से नीचे गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 45 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
