7 killed in Chittoor bus accident

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में गहरी खाई में बस गिरने से सात लोगों की मौत, 45 घायल

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर (Chittoor bus accident) में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां बीती रात एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए हैं। तिरुपति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से नीचे गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 45 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1