बॉलीवुड के ‘महानायक’

अमिताभ बच्चन वो नाम जिसके बिना हिंदी सिनेमा अधूरा सा लगता है, उम्र के इस पड़ाव पर भी सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि विश्व के सुपरस्टार्स में से एक हैं बिग बी।सदी के महानायक बिग बी 77 साल के हो रहे हैं। बॉलीवुड के साथ साथ उनके फैंस भी इस दिन को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते हैं, हाल ही में बिग बी को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा हुई है, ऐसे में ये जन्मदिन और भी खास हो जाता है।

ब्लैक एंड वाइट के जमाने से अब तक अगर कोई एक सितारा बिना रुके बिना थके लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है वो हैं अमिताभ बच्चन। दिलीप कुमार से लेकर राजेश खन्ना तक और मिथुन से लेकर शाहरुख खान तक बिग बी ही सिने जगत के ऐसे सितारे हैं जो अपने स्टारडम को बरकरार रख पाएं हैं।

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है और बिग बी ने अपने फैन्स की शुभकामनाओं के लिए ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया- मेरी अपार कृतज्ञता और आभार जो आप मुझे शुभकामनाएं भेजते हैं। मैं हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रुप से शुक्रिया नहीं कह सकता हूं लेकिन आप सभी मेरे दिल में बसते हैं। मेरा आप सभी के लिए प्यार। अनेक अनेक धन्यवाद।

अमिताभ बच्चन को मिले अवॉर्ड्स की चर्चा करें तो अपने फिल्मी कैरियर के दौरान उन्होनें कई अवॉड्स जीते हैं जिसमें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर 4 राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार भी शामिल है।

1990 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए अमिताभ को पहली बार National Film Award for Best Actor मिला। आज क्लासिक में गिनी जाने वाली ये फिल्म उस वक्त टिकट खिड़की पर असफ़ल रही थी और अमिताभ बच्चन के अभिनय की आलोचना भी हुई थी मगर फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए अमिताभ ने ना सिर्फ ऑवार्ड जीता बल्की एंग्री यंग मैन की छवि को और पुख्ता किया।

2005 में फिल्म ‘ब्लैक’ ‘Black’ के लिए बिग बी को National Film Award for Best Actor से नवाजा गया। एक अंधी बच्ची के टीचर के रूप में आमिताभ की वो भूमिका लजवाब थी।

2009 में आई फिल्म ‘पा’ ‘Paa’ के लिए बिग बी ने एक बार फिर National Film Award for Best Actor अपने नाम किया। पा एक ऐसी फिल्म जिसने सोच को बदला, बीमारी से जूझता हुआ और मौत की तरफ बढ़ता हुआ एक बच्चा, इतनी जिंदादिली के साथ कैसे जी सकता है ये पा में देखने को मिला

2015 में फिल्म ‘पीकू’ ‘Piku’ के लिए बिग बी की झोली में National Film Award for Best Actor गया। एक 70 साल पार कर चुके एक्टर के लिए फिल्म की शूटिंग करना ही मुश्किल काम होता है उसपर पीकू जैसा experimental subject चुनना और आखिर में अपना नाम अवॉर्ड करना एक बेहतरीन कला है।

अमिताभ बच्चन को इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल्‍स और कई अवार्ड समारोहों में उन्‍हें कई पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया है। वे 14 फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी जीत चुके हैं। उन्‍हें फिल्‍मफेयर में सबसे ज्‍यादा 39 बार नामांकित किया जा चुका है। 1984 में अमिताभ को पद्म श्री 2001 में पद् भूषण 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1