सरकार ने अपनाई जीरो टॉलरेंस की नीति- अमित शाह

नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (NSG) ने मंगलवार को मनाया अपना स्थापना दिवस। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी माजूद रहे। इस अवसर पर NSG जवानों ने अमित शाह के सामने आतंकवादी हमले से बचाव का डेमो भी प्रस्तुत किया।

एनएसजी के स्थापना दिवस समारोह को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद किसी भी समाज के लिए बड़ा खतरा है। दुनिया में सबसे ज्यादा भारत ने आतंकवाद का दंश झेला है। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनएसजी (NSG) जवानों की वजह से देश सुरक्षित है। हमें विश्वास है कि एनएसजी के जवान आगे भी आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। देश की सुरक्षा में एनएसजी विशेष भूमिका निभा रही है। जब भी जरुरत महसूस हुई एनएसजी के कमांडों ने आतंकवाद के खिलाफ दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया।उन्होंने कहा कि एनएसजी का प्रदर्शन देखकर में पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं देश की आंतरिक सुरक्षा को किसी भी स्तर पर कोई खतरा नहीं है।

गृह मंत्री ने कहा कि देश के भीतर जहां भी जाऊंगा वहां पर एनएसजी के प्रदर्शन की चर्चा करूंगा। वहीं, एनएसजी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल ने कहा कमांडो किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हैं। पूरी दुनिया में आतंकवाद जटिल समस्या बन चुका है। इसलिए इससे सख्ती से निपटने की जरुरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1