LACK OF IDENTITY RESULTED IN NAGALAND MISHAP

BJP वोटबैंक की राजनीति नहीं करती, फिर से प्रचंड बहुमत मिलेगा: मिर्जापुर में अमित शाह के भाषण की 10 खास बातें

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश की प्रगति के लिए CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि आज यह राज्य निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देने के लिए PM नरेंद्र मोदी को भी सराहा. वे मिर्जापुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP वोटबैंक की राजनीति नहीं करती और यह भरोसा दिलाया कि BJP को प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत मिलेगा. इससे पहले अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना के शिलान्यास और रोपवे सहित अन्‍य विकास योजनाओं के लोकार्पण संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

अमित शाह के भाषण की 10 खास बातें:

यही उत्तर प्रदेश है जिसको यश जाता है 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने के लिए, यही उत्तर प्रदेश है जिसको यश जाता है सर्वाधिक सीटों के साथ देश भर में 300 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाने का, यही उत्तर प्रदेश है जिसको यश जाता है 2019 में फिर से एक बाद नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने के लिए.

इसीलिए मोदी जी उत्तर प्रदेश से सांसद बनकर देश की संसद में जाते हैं, मोदी जी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश वालों की अपेक्षा क्या है, मोदी जी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की जरूरत क्या है, मोदी जी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश को कैसे आगे बढ़ाना है.

आपके आशीर्वाद का परिणाम है कि 2014 और 2019 में जो पूर्ण बहुमत आपने दिया, उसी का परिणाम है जो 500 वर्षों से लंबित था अब अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने की शुरुआत हो चुकी है.

कोरोना की दो लहरों में उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर कोरोना प्रबंधन किया. योगी आदित्यनाथ ने परिश्रम, मेहनत, सूझबूझ और अपनी प्रशासनिक क्षमता से जो कार्य किये, उससे उत्तर प्रदेश लगभग-लगभग कोरोना मुक्त हो रहा है. सबसे ज्यादा टीकाकरण, टैस्टिंग, बेड की व्यवस्था यहीं हुई.

आज उत्तर प्रदेश मेक इन इंडिया के तहत निवेश की पहली पसंद बनता जा रहा है. करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश उत्तर प्रदेश की जमीन पर लाने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है.

आज हम सबके लिए गर्व की बात है कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश में चल रही विकास की 44 योजनाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है उसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है.

पहले उत्तर प्रदेश में खुलेआम माफिया घूमते थे, लेकिन आज कोई माफिया दिखाई नहीं पड़ता. उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, माफिया मुक्त, भू-माफियाओं से मुक्ति करने का काम और उत्तर प्रदेश की माताओं-बहनों को सुरक्षा देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.

मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र नक्सलवाद के प्रभाव से पूर्ण रूप से मुक्त हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में 1,574 करोड़ रुपये की माफियाओं की संपत्ति जब्त की गई है. लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं में 28 से 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है.

उत्तर प्रदेश में किसी ने दंगा मुक्त प्रदेश व व्यापारियों ने रंगदारी दिए बिना व्यापार करने की कल्पना ही नहीं की थी. अपराधियों के भय से पहले की सरकारों को यूपी से बाहर सम्मेलन करने पड़ते थे. योगी जी ने जो परिवर्तन किया है उससे यूपी में पुनः भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.

भाजपा वोटबैंक की राजनीति नहीं करती, पार्टी को फिर से प्रचंड बहुमत मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश आने पर लगता है अपने घर आया हूं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1