amid fear of sinking joshimath, now karnprayag also sinking

जोशीमठ तो झांकी है ‘प्रलय’ अभी बाकी है? अब कर्णप्रयाग के घरों में आईं दरारें

जोशीमठ (Joshimath) के डूबने की आशंका के बीच अब कर्णप्रयाग के कुछ घरों में नई दरारें दिखाई दी हैं. चमोली जिले में कर्णप्रयाग (Karnaprayag) नगर पालिका के बहुगुणा नगर में कुछ घरों में ताजा दरारें देखी गईं. इससे पहले सोमवार को सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जोशीमठ के आसपास के गांवों में भी ऐसे ही हालात हैं. सितारगंज के विधायक बहुगुणा ने कहा कि ‘मुझे जोशीमठ के आस-पास के गांवों के बारे में ऐसी ही स्थिति से जूझने के बारे में फोन आए हैं. मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी जाएगी.’

जोशीमठ और कर्णप्रयाग के अलावा उत्तराखंड के कई और इलाकों में भी जमीन खिसकने और धंसने का खतरा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजक्ट के कारण श्रीनगर-गढ़वाल में भी भू-स्खलन का खतरा है, लोगों ने इसके खिलाफ विरोध भी जताया था. इसी तरह आल वेदर रोड पर कई ऐसी जगहें हैं, जिनको प्रशासन ने पहले ही डेंजर जोन घोषित कर रखा है. रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ डेंजर जोन एक ऐसा ही खतरनाक इलाका है. जहां बारिश के समय भू-स्खलन का खतरा हमेशा रहता है. प्रशासन ने नरकोटा के करीब भी कई डेंजर जोन की पहचान की है, जो बारिश के समय चारधाम यात्रा के रास्ते पर समस्या का कारण बनते रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो उत्तराखंड के कई इलाकों में जोशीमठ जैसी आपदा का खतरा मंडरा रहा है.

जोशीमठ में खतरनाक होटलों और घरों को आज गिराया जाएगा
इस बीच अधिकारी जोशीमठ में उन होटलों और घरों को गिराना शुरू करेंगे, जिनमें भूस्खलन और जमीन के धंसने के कारण दरारें आ गई थीं. अधिकारियों ने कहा कि होटल मलारी इन (Hotels Malari Inn) और माउंट व्यू में (Mount View) और दरारें आ गई हैं. जिनको मंगलवार को ढहा दिया जाएगा. प्रशासन ने कहा कि सभी निवासियों को ‘असुरक्षित इलाकों’ से सुरक्षित निकाल लिया गया है. रुड़की के केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (Central Building Research Institute-CBRI) के विशेषज्ञों की एक टीम की देखरेख में इमारतों को गिराने का काम शुरू होगा. एनडीआरएफ (National Disaster Response Force-NDRF) की एक टीम जरूरत पड़ने पर इमारतों को गिराने के काम में जिला प्रशासन की मदद के लिए तैयार है.

मदद के लिए एनडीआरएफ मौजूद
एनडीआरएफ ने कहा कि विशेषज्ञ मौके पर हैं और प्रशासन उनके निर्देश और सलाह पर कार्रवाई करेगा. जबकि सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया था कि भू-धंसाव से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम चमोली जिले में आने वाली है. स्थानीय प्रशासन के साथ राहत और बचाव के प्रयासों में समन्वय करते हुए ये टीम आगे का रास्ता सुझाने वाली है. सोमवार को जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम भी जोशीमठ पहुंची. जिन इलाकों में इमारतों को गिराया जाएगा, उन्हें प्रशासन ने ‘असुरक्षित क्षेत्र’ घोषित करने के बाद खाली कर दिया है. इसी बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने जोशीमठ में भूस्खलन को देखते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित बुलेटिन जारी किया. बुलेटिन के मुताबिक जोशीमठ टाउन एरिया में कुल 678 इमारतों में दरारें देखी गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कुल 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1