इस वक्त कोरोना वायरस विश्व महाशक्ति अमेरिका के लिए मौत का दूसरा नाम बन गया है। यहां हर दिन मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 6 लाख तक हो गई है। अमेरिका अब दुनिया का एक मात्र ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी वीजा नियमों को लेकर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है। बता दें राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अपने नागरिकों को स्वदेश बुलाने से इनकार करने वाले देशों के नागरिकों पर नए वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। नए वीजा प्रतिबंधों के लिए ज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। जिन्हें बिना देर किए लागू करने के आदेश दिए गए है। ये वीजा प्रतिबंध इस साल 31 दिसंबर तक लागू रहेंगा। राष्ट्रपति की ओर से जारी किए गए ज्ञापन में गृह सुरक्षा मंत्री और विदेश मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि वो इस बात को सुनिश्चित करें कि अमेरिका उन विदेशी नागरिकों को वापस उनके स्वदेश भेजे जो अमेरिका के कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं।
