काश्मीर घाटी में अलर्ट ,पाकिस्तानी युवक के पकड़े जाने पर बढ़ाई गयी सुरक्षा

अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे आरएस पुरा क्षेत्र के लाइयां गांव में एक पाकिस्तानी युवक के पकड़े जाने के बाद पूरे संभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है। तीन अन्य युवकों के भी इलाके में सक्रिय होने की सूचना है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही जम्मू, सांबा व कठुआ के सभी सैन्य प्रतिष्ठानों तथा महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नाकों को भी सतर्क कर दिया गया है। व्यापक पैमाने पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। हर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है।

सांबा और कठुआ जिले के सैन्य क्षेत्रों पर आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार आतंकियों की ओर से सांबा और कठुआ जिले के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाने के इनपुट मिले हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट में खास तौर पर सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। दोनों ही जिले भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं। इन जिलों में सेना के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे से सटे हुए हैं। वहीं अन्य सुरक्षा बलों के मुख्यालय व शिविर भी हाईवे किनारे हैं। इन तमाम पहलुओं को देखते हुए सैन्य व सुरक्षा बलों के शिविरों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे घुसपैठ के रूट के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले दरियाई नालों से जुड़ता है। हाईवे तक पहुंचने के लिए आतंकी इन्हीं घुसपैठ के रूटों का इस्तेमाल करते हैं। सांबा, हीरानगर, राजबाग और कठुआ के जंगलों में पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं। इनमें सैन्य क्षेत्रों से लेकर पुलिस थानों को निशाना बनाया जा चुका है। ऐसे में खुफिया इनपुट को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से लेती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1