बॉलीवुड स्टार्स की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग होना कोइ नई बात नहीं है। लेकिन कई बार स्टार्स के लिए ऐसा मौका आता है, जब खुद स्टार्स अपने फैन का क्रेजी प्यार देखकर हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक क्रेजी फैन मुंबई में अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा। अक्षय के इस क्रेजी फैन का नाम है प्रभात, लेकिन ये क्यों अक्षय कुमार का खास फैन है ये बात खुद अक्षय कुमार ने प्रभात संग एक वीडियो शूट करके बताई।
अक्षय कुमार ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें अक्षय कुमार प्रभात से बातचीत करते नजर आए। दरअसल प्रभात अक्षय कुमार से मिलने 900 किमी चलकर 18 दिन में पहुंचे। प्रभात ने अक्षय को बताया कि वो रोजाना 50 किमी चलते थे। उन्होंने पैदल चलकर मुंबई आना तय किया क्योंकि वो सबको अक्षय कुमार की तरह मोटिवेट करना चाहते थे कि वो फिट रहें। रोजाना चलना जरूरी है।
अक्षय कुमार ने प्रभात से पूछा कि तुम्हें कैसे पता था कि मैं संडे के दिन मिलूंगा? इस पर प्रभास ने कहा कि सर आपका फैन हूं। मुझे सब पता है आपके बारे में। संडे आप मिलेंगे इसलिए शनिवार रात भी चलता रहा। बारिश में भीग गया लेकिन आपसे मिलना था।