Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav

UP का दंगल : ‘हां हमसे न हो पाएगा, लेकिन 2022 में बदलाव होगा जरूर’, पप्पू यादव को अखिलेश का जवाब

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चली है. मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में स्पीकर, विधायक कोई भी सुरक्षित नहीं है, BJP की सरकार को जनता ही सबक सिखाने का काम करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि पंचायत के चुनावों में BJP पूरी तरह हार गई. उस हार का बदला लेने के लिए BJP ने अपने गुंडों को सड़कों पर छोड़ दिया और पूरा चुनाव लूट लिया. ज़िला पंचायत में जो कुछ किया उससे भी एक कदम आगे ब्लाक प्रमुख के चुनाव में निकल गए.

आगे समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष ने कहा कि माताप्रसाद पांडेय जी को नामांकन के दौरान BJP के गुंडों का सामना करना पड़ा. खीमपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी बहन की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो सपा समर्थक थी. कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बताएं कि आखिर गुंडों को खुली छूट किसने दे रखी है.

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हां, हमसे ना हो पाएगा…लेकिन यूपी की जनता बदलाव चाहती है,प्रदेश में जल्द ही बदलाव की लहर चलने वाली है. आपको बता दें यूपी में कल हुई हिंसा को लेकर पप्पू यादव ने अखिलेश पर तंज कसते हुइए कहा था कि बाबू अखिलेश यादव जी…आप से न हो पाएगा…सड़क पर संघर्ष! सपा इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो भाजपा वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा दे… ठिकाने लगा देता! आगे पप्पू यादव ने कहा कि एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं…

इससे पहले समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि महिला पर हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया…सत्ता के भूखे…योगी के गुंडे…चुनाव जीतने के लिए नारी का अपमान…गुरुवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव के लिए हुए नामांकन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अराजकता और हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग सरेआम ‘लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं.’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1