फ्लाइट में मिले अखिलेश-प्रियंका, यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले चर्चा तेज

यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच फ्लाइट में मुलाकात हुई है. दिल्ली से लखनऊ आने के दौरान दोनों के बीच मुलाकात हुई है. वहीं दोनों नेताओं के मिलने की खबर के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ आ रही एक फ्लाइट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रियंका गांधी मिले, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. दोनों की वायरल तस्वीर में कई और लोग देखे जा रहे हैं.

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन था. हालांकि इसमें दोनों दलों को सफलता नहीं मिवी थी. कांग्रेस को इस चुनाव में सिर्फ सात सीटों पर ही जीत मिली थी, जबकि सपा को 49 विधायक चुने गए थे. इसके बाद दोनों दलों का गठबंधन टूट गया था.

पिछले दिनों लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद प्रियंका गांधी ने पहली बार अखिलेश यादव पर सीधे तौर पर निशाना साधा था. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा था कि सपा बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर नहीं उतरती है. हालांकि अखिलेश ने तुरंत जवाब देते हुए कहा था कि वे कमरे में रहती हैं, इसलिए उनको हमारा संघर्ष नहीं दिखता है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कई मंचों से ऐलान कर चुके हैं कि वे इस बार बड़े दलों से गठबंधन नहीं करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि हमने सारे प्रयोग कर लिए हैं, लेकिन इस बार सिर्फ छोटे दलों से गठबंधन किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1