Reliance Jio

Mukesh Ambani Resigns: मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो से इस्तीफा, जानें किसको मिली कमान

Mukesh Ambani Resigns: रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) इन्फोकॉम ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी।

निदेशक मंडल की बैठक में आकाश की नियुक्ति को दी मंजूरी
इसके मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गयी। उसके पहले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

नयी पीढ़ी के हाथ में कंपनी का नेतृत्व
अब तक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ही रिलायंस जियो के चेयरमैन थे। उनके इस्तीफा और आकाश अंबानी की नियुक्ति को नयी पीढ़ी के हाथ में नेतृत्व सौंपने के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे।

बोर्ड में शामिल किये गये कुछ नये लोग
ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएट आकाश अंबानी के अलावा कंपनी में कुछ और नये लोगों को शामिल किया गया है। पंकज मोहन पवार को रिलायंस जियो का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। बोर्ड में रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया है। दोनों 5 साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किये गये हैं।

मुकेश अंबानी को तीनों बच्चों पर पूरा भरोसा
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने वर्ष 2021 में ही धीरूभाई अंबानी की जयंती पर अपने उत्तराधिकारी के बारे में पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रिलायंस को अब नये लीडरशिप की जरूरत है। बता दें कि धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद वरष 2022 में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस की कमान संभाली थी। उन्हें अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत पर पूरा भरोसा है कि वे कंपनी को नयी ऊंचाईयों पर ले जायेंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1