सिर्फ देश की राजधानी नहीं, यूपी की राजधानी की हवा भी हुई ज़हरीली

दिवाली को बीते करीब 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन बावजूद इसके स्मॉग की घनी चादर कम नहीं हुई है। बल्कि वक्त बीतने के साथ-साथ शहर की हवा और भी जहरीली होती जा रही है। क्या देश की राजधानी और क्या उत्तर प्रदेश की राजधानी…हर तरफ जहरीली हवा अपना पांव फैला रही है। देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा शहर अभी भी धुंध में डूबा हुआ है।

दिल्ली में प्रदूषण (Delhi-NCR Pollution) इतना अधिक बढ़ चुका है कि हालात बेकाबू हो गए हैं। हवा में जहर सा घुल गया है। Air Quality Index यानी एक्यूआई (AQI) लेवल 500 से 700 के बीच पहुंच गया है। बता दें कि 300-400 के बीच का स्तर ‘बहुत खराब’ होता है और 400-500 का स्तर ‘खतरनाक’, जबकि यहां तो लेवल 500 पार कर गया है। ये देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ईपीसीए (Environment Pollution Prevention and Control) ने 5 नवंबर तक हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी है। साथ ही, 5 नवंबर तक सभी स्कूल भी बंद रखने के आदेश दिए हैं।
एनसीआर के सभी शहरों की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रहने से लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि शनिवार दोपहर बाद हवा की गति में तेजी आई पर विशेषज्ञों ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने की उम्मीद जताई है लेकिन पूरे एनसीआर वालों की सांसों पर अभी भी अगले हफ्ते तक संकट बरकरार रहेगा।

लखनऊ की हवा भी हुई जहरीली

वहीं अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो कुछ ऐसा ही हाल यहां भी देखने को मिल रहा है। यहां भी जगह-जगह स्मॉग जैसा नजर आ रहा है। लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 422 रहा जबकि दिल्ली का 399। श्रेणी की बात करें तो लखनऊ का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर है। शुक्रवार को यह 382 था जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था।

लखनऊ में जब आप सुबह उठेंगे तो बाहर आपको चटकीली धूप नहीं बल्कि कोहर और धुंध सा नजर आएगा। जबकि मौसम में अभी इतनी ठंडक नहीं आई है कि कोहरा पड़ने लगे। तो जाहिर सी बात है ये कोहरा नहीं बल्कि वो स्मॉग है जो प्रदूषण और गंदगी से बनी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1