राजधानी निवासियों ने एक हफ्ते में पहली बार हवा की क्वालिटी (Air Quality) में सुधार देखा है। जिसका दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। दिल्ली एयरटेल की तरफ से आयोजित 15वीं एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (ADHM) में दिल्लीवासियों का खासा जोश दिखा। मैराथन में खास तौर पर भागीदारी और उत्साह बुजुर्गों विकलांगों और बच्चों में देखने को मिला। अभूतपूर्व रूप से द ग्रेट डेल्ही रन ने 16,962 धावकों ने हिस्सा लिया, वहीं हाफ मैराथन (half marathan) में 13.55 प्रतिभागियों समेत 11 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Related Posts
नवंबर तक सभी सरकारी स्कूलों को कैमरे से लैस करेंगेः केजरीवाल
By
Editor desk
/ August 21, 2019
कौन हैं संत रविदास जिनका मंदिर तोड़ने पर मचा है ‘बवाल’
By
Beena Rai
/ August 22, 2019
