COVID-19 के ख़िलाफ़ जंग में बिहार कॉंग्रेस

भारत में Coronavirus संक्रमितों की संख्या हर रोज तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में 9 मार्च को अचानक उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 1 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक ‘लॉक डाउन’ कर दिया गया है। बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही दिन में वैश्विक महामारी कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी से बात की और कुछ खास मुद्दों पर चर्चा की और अध्यक्ष महोदय को कोरोना के प्रति बिहार इकाई की तैयारियों का ब्यौरा पेश किया :-

  • निर्देशानुसार एक राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय कोऑरडिनेशन कमिटी का गठन किया गया जो COVID19 के ख़िलाफ़ हो रहे कार्यों के लिये AICC के साथ समन्वय स्थापित करे।
  • जरुरतमंदों के लिये तीन नम्बरों के साथ एक हेल्प लाइन स्थापित किया गया जहाँ लॉकडाउन के कारण संकट में फँसे लोग अपनी जरुरतों को बता सकें। अब तक इस हेल्पलाइन पर चौबीस राज्यों से लगभग पचास हज़ार से अधिक संकट में फँसे लोगों का सहायता के लिये कॉल आ चुका है।
  • इनमें से अबतक 30000 से भी अधिक जरुरतमंदो को जो अलग अलग राज्यों मे फँसे हैं को विभिन्न माध्यमों के द्वारा मदद पहुँचाया जा चुका है एवं अन्य के लिये प्रयास जारी है।इसमें बिहार रिसर्च विभाग नें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • मदद में हमें हमारे राष्ट्रीय प्रभारी श्री शक्तिसिंह गोहिल जी, श्री अजय कपूर जी एवं श्री वीरेंद्र राठौड़ जी के अलावे अखिल भारतीय कांगरेस कमिटी के भी लोगों ने भी मदद की जिनमें श्री राजीव सातव जी, श्री सचिन राव जी आदि प्रमुख हैं।
  • रेकिट बेंकाईजर द्वारा अपनों सामाजिक सरोकार के अंतर्गत पाँच लाख डिटॉल साबुन बिहार कॉंग्रेस को उपलब्ध कराया गया जिसे ज़िला अध्यक्षों, विधायकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पूरे राज्य में ज़रूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है।
  • बिहार कॉंग्रेस द्वारा रसद एवं दवा का भी नियमित रूप ज़रूरतमंदो के बीच वितरण किया जा रहा है।
  • विधायकों एवं अन्य कांग्रेसी द्वारा भी अपनी क्षमता के अनुसार अपने अपनें क्षेत्रों एवं जिलों में राहत कार्य चलाया जा रहा है।इनमें पटना, गया , मधुबनी, दरभंगा , बेगूसराय, समस्तिपूर, मोतिहारी, सीतामढ़ी , आदि प्रमुख हैं।
  • एक सोलह सूत्रीय मॉंगों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया, तथा उसकी प्रति मीडिया को भी दी गई।
  • नियमित रूप से बिहार कॉंग्रेस यह प्रयास कर रही है कि मीडिया के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन पर लगातार दबाव बनाया जा सके। इसमें हम काफ़ी हद तक सफल भी हुये हैं।
  • डेली गेट एवं डी जी मैनेजर नाम से बिहार रिसर्च विभाग वें एक एप्प डेवलप किया है जिससे ज़रूरतमंदो एवं कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को आपस में जोड़ा जा सके।
  • जिला एवं परखंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसकी सूची AICC को भेजी जा चुकी है।
  • हर स्तर पर what’s app ग्रूप को भी बनाया गया है जिससे सूचनाओं का समय पर आदान प्रदान हो सके।
  • विपक्ष तो सरकार को मदद कर रही है लेकिन सरकार विपक्ष को साथ लेकर नहीं चल रही।
  • हमारा जन सेवा का प्रयास जारी रहेगा।

वीडियो कांफरेंसिंग साढ़े तीन घंटे से अधिक चली।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1