Gujarat

दिल्ली सीएम की अहमदाबाद पुलिस से नोंकझोंक, कहा- मैं जनता का आदमी, नहीं चाहिए सुरक्षा

Arvind Kejriwal In Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembley Election) के लिए प्रचार में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पुलिस में उस वक्त नोंकझोंक हो गई जब वह ऑटो से जा रहे थे।

आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अहमदाबाद में होटल से एक ऑटो वाले के यहां ऑटो में बैठकर खाना खाने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें जाने से रोका। इसी दौरान बहस हो गई। वीडियो में सुना जा सकता है कि सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कह रहे हैं आप मुझे कैद कर रहे हैं। मैं जनता का आदमी हूं, हमें सुरक्षा नहीं चाहिए।

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पुलिस से कहा, ”क्या सुरक्षा देंगे आप, मुझे सुरक्षा नहीं दे पाने की बात करना अपने आप में आपके लिए धब्बा है, आपको शर्म आनी चाहिए।” इस दौरान पुलिस अधिकारी कहते हैं कि सर ये प्रोटोकॉल है।

इसपर सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कहते हैं, ”हमें आपका प्रोटोकॉल और आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए। आप मुझे जनता में जाने से नहीं रोक सकते हैं। मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए। आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा नहीं दे सकते हैं। आप मुझको गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं।”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल को रोके जाने को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता के नेता को जनता के बीच जाने से रोक रहे है बीजेपी वाले…अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी के जनता में जाने से इतना डर है बीजेपी को …”

केजरीवाल को ऑटो में बैठने से रोकने पर आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा, ”ये कैसी दादागिरी है? तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी को एक ऑटो वाले के घर नही जाने दिया जा रहा. ये हताशा बता रही है, गुजरात (Gujarat) में BJP हार रही है।”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1