आगरा: CAA के समर्थन में BJP की रैली, ड्रोन से रखी जाएगी नजर…

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह रैली कर रही हैं। ऐसे में आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में CAA के समर्थन में BJP रैली के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा ड्यूटी में 1500 सिपाही,450 दरोगा, 4 कंपनी पीएसी लगाई गई है। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर कोठी मीना बाजार तक रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है।

कोठी मीना बाजार के आस पास रहने वाले 500 परिवारों का पुलिस ने सत्यापन किया है। इतना ही नहीं रैली स्थल के आस पास ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। वहीं नागरिकता कानून के विरोध की आशंका पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बुधवार रात को ही पुलिस तैनात कर दी गई। वहीं बुधवार को एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग भी की है।

रैली शुरू होने से पहले से पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद अधिकारियों ने रैली स्थल को चेक किया। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। कोठी मीना बाजार के आसपास घरों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

वहीं रैली के दौरान उस स्थल की ओर आने वाले रास्तों पर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। आस पास के मोहल्लों में पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। शहर में अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी फोर्स बल तैनात किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। 11 पार्किंग स्थल पर भी फोर्स रहेगी। बाहर से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर नागरिकता कानून के विरोध में टिप्पणी करने वाले 70 लोगों को चिह्नित किया गया था। ऐसे में रैली के दौरान इन सभी पर पुलिस की नजर बनी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1