Lockdown के बीच रिलायंस JIO, वोडाफोन और एयरटेल के बाद अब BSNL भी अपने ग्राहकों के लिए कमाई वाला ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए 4% डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।
BSNL लॉकडाउन के दौरान उन लोगों की मदद करने के लिए ये खास ऑफर लेकर आई है जो ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर सकते हैं। अगर आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का रिचार्ज करते हैं तो कंपनी आपको 4% तक डिस्काउंट देगी। BSNL का ये ऑफर 31 मई तक वैलिड है। 31 मई तक आप किसी BSNL यूजर का रिचार्ज करके डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
इससे पहले वोडाफोन, एयरटेल और JIO भी अपने ग्राहकों के लिए कमाई वाले ऑफर पेश कर चुकी हैं। वोडाफोन-आइडिया रिचार्ज फॉर गुड नाम से प्लान लेकर आई है। इसके तहत कंपनी अपने कस्टूमर्स को रिचार्ज करने पर कैशबैक दे रही है। रिचार्ज नहीं करवा पा रहे लोगों को सुविधा देने के लिए कंपनी ये ऑफर लाई है। अगर कोई वोडाफोन ग्राहक दूसरे वोडाफोन ग्राहक के फोन में रिचार्ज करता है तो उसे 6% कैशबैक दिया जाएगा।
वहीं रिलायंस JIO भी अपने यूजर्स को कमीशन दे रही है। Jio POS Lite नाम से एक खास ऐप लेकर आई है। इसके तहत आप JIO के दूसरे नंबर पर रिचार्ज करके कमीशन हासिल कर सकते हैं। वहीं एयरटेल भी अपने यूजर्स के लिए थेंक्स ऐप लेकर आई है।