LJP Bihar Politics

पिता रामविलास का साया सिर से उठने के बाद चिराग के सामने आई बड़ी चुनौतियां

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान के निधन से बिहार की राजनीति में जहां एक शून्य उभरा है। वहीं दलित राजनीति की आवाज बुलंद करने वाला एक रहनुमा भी चला गया है। खास बात यह है कि साल 1990 के पिछड़ा उभार के दौर से आगे निकल रामविलास ने जिस तरह समाज के हर वर्ग से तालमेल बिठाया और दलित राजनीति को अपना आधार बनाए रखा। जाहिर तौर पर चिराग पासवान के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि ऐसे वक्त में जब पिता का साया सिर से उठ गया तो सियासत की उस विरासत को कैसे बररकार रखा जाए। इसके साथ ही घर के बड़े लड़के होने के साथ ही LJP अध्यक्ष के तौर पर चिराग पासवान के सामने अन्य कई चुनौतियां मौजूद हैं।

पहली चुनौती- पहली चुनौती यह है कि जिस तरह से रामविलास पासवान अपने पूरे परिवार को (जिनमें उनके भाई-भतीजे और तमाम सगे-संबंधी शामिल हैं) एकजुट रखा था और अधिकतर लोगों की राजनीति में एंट्री कराई थी। इस स्थिति में चिराग पासवान अपने परिवार को कैसे समेट और सहेज पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

दूसरी चुनौती- चिराग पासवान के सामने दूसरी सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट रखने की होगी। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने से लेकर उन्हें अपने पिता की तरह संतुलन बिठाकर चलने वाले नेता के तौर पर अपनी पहचान बनानी होगी। अब तक ऐसा माना जाता रहा है कि चिराग पासवान अपने कार्यकर्ताओं से अधिक घुलते-मिलते नहीं हैं। लेकिन पिता के चले जाने के बाद और उनके लोजपा अध्यक्ष रहने के बाद उनकी अतिरिक्त जिम्मेदारी बन जाती है।
तीसरी चुनौती- चिराग पासवान के समक्ष तीसरी बड़ी चुनौती यह है कि जिस तरह हाल में ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बिहार NDA से अलग होने का फैसला किया। इससे CM नीतीश और चिराग के बीच काफी खटास दिख रही है। CM नीतीश की हाल में कही गई बातों से लगता है कि आने वाले समय में वह केंद्र पर यह दबाव भी बना सकते हैं कि चिराग की पार्टी को केंद्र में भी NDA से निकाला जाए। हालांकि, ये कयास हैं, लेकिन राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ऐसी किसी भी आशंका से निपटने के लिए भी चिराग को तैयार रहना होगा।

चौथी चुनौती- जिस तरह से रामविलास पासवान बिहार की राजनीति की हर नब्ज से परिचित थे, ऐसी ही अपेक्षा चिराग पासवान से भी उनके कार्यकर्ता और उनके नेता करेंगे। जाहिर तौर पर रामविलास पासवान ने जिस अंदाज में बिहार की राजनीति और केंद्र की सियासत के साथ तालमेल बिठाया और दोनों को एक साथ साधा वह काबिले तारीफ है। 6 प्रधानमंत्री के साथ अपना योगदान देना और छाप छोड़ना कोई सामान्य बात तो नहीं ही कही जाएगी। जाहिर है चिराग के सामने अपने पिता की इस छवि को बरकरार रखने की भी चुनौती होगी।

पांचवीं चुनौती- जब से चिराग पासवान अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने 2 बड़े फैसले किए हैं। पहला झारखंड चुनाव में NDA से अलग होकर चुनाव लड़ने का और दूसरा बिहार में CM नीतीश के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उनके खिलाफ आवाज बुलंद की। बिहार NDA से अलग होना भी चिराग का एक साहसिक कदम है।

जाहिर तौर पर रामविलास पासवान भी उनके इस निर्णय के साथ थे। लेकिन, अब जब रामविलास नहीं रहे तो सियासत का संतुलन बिठाने में चिराग के सामने चुनौती तो होगी ही साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को एक नए कलेवर और तेवर में स्थापित करने का भी चैलेंज होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1