Draupadi Murmu

‘राष्ट्रपत्नी’ वाले अपने दिए बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने अब क्या दी क्या सफाई पढ़े….

Adhir Ranjan On Statement: कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर एक ओर जहां बीजेपी (BJP) ने कड़ा रुख दिखाया तो वहीं अब इस पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘गलती से मेरे मुंह से निकल गया. चूक हो गई अब अगर फांसी देनी है तो फांसी दे दो।’

अधीर रंजन (Adhir Ranjan) ने कहा कि, “मैं पहले भी कई बयान दिए हैं जिसमें मैंने राष्ट्रपति बोला है। अभी एक रिपोर्टर से बात करते हुए मेरे मुंह से राष्ट्रपत्नी निकल गया। मैंने उसे बाद में ढूंढने की कोशिश भी की ये बोलने के लिए कि इसे कहीं डाला ना जाए लेकिन वो मुझे कहीं नहीं मिला और ये किल्प चल गई।’ उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान की राष्ट्रपति, चाहें वो ब्राहम्ण हो, चाहे मुस्लमान हो चाहे आदिवासी हो वो हमारे लिए राष्ट्रपति ही है।’

फांसी देनी है तो फांसी दे दो- अधीर रंजन

अधीर रंजन ने कहा कि, ‘मेरे मुंह से राष्ट्रपत्नी शब्द निकल गया. अब मैं क्या करूं? ये चूके हुई है।’ उन्होंने बीजेपी (BJP) पर मामले को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस चूक के लिए फांसी देनी है तो फांसी दे दो।

राष्ट्रपति और देश से माफी मांगें अधीर रंजन- स्मृति ईरानी

बता दें, इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि, अधीर रंजन (Adhir Ranjan) को देश और राष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए। स्मृति ने कहा कि, कांग्रेस ने उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को कठपुतली बताया था और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्नी के रूप में संबोधित किया। कांग्रेस के नेता ने ये घृणित काम किया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1